4 April 2017

समय का अभाव

जीवन मे है बहुत रफ्तार,
करने है काम हजार;
सांस लेने का समय नहीं,
तेजी से चलती है समय की घडी।

१०० वर्ष न पडते पूरे,
सारे काम रह जाते अधूरे;
समय फिसलते पता नहीं लगता,
काल का चक्र सबको ठगता।

काश थोडा समय और होता,
एक जन्म तो है बहुत छोटा;
भगवान के पास तो है सामग्री अनन्त,
हमे तो चाहिए बस कुछ ही क्षण।

अायु भडाने के लिए किया फिर जप,
१५ मिनट भी नहीं हो पाया वो तप;
तब समझ अाया १ मिनट का खिंचाव,
अब नहीं हैं लगता समय का अभाव।

ImageSource: https://fthmb.tqn.com/Wttn3WZYL9DMHfrkl2oGhZGcj90=/768x0/filters:no_upscale()/about/Konark_Sun_Temple_Wheel-56a484033df78cf77282cbf5.jpg

No comments: