[In the previous post, I mentioned about the composition that was running in my head - Aise na jao Nand Lal. Finally, gave it some shape and form. Thanks to Mokshi for helping me with this. Hope you are all well and safe.]
कैसे जाने दे तुम्हे कान्हा
तुम बिन लागे यह जग सूना
न मिलना तो हैं मुझे मंज़ूर
पर तुम न जाना कोसों दूर
सोचती हूँ दिखोगे जमुना किनारे
तुम्हारी छव में बसे है सुख सारे
तुम्हरे लिए सब जग हारा
इस प्रेम के आगे हर कुछ खारा
लेकिन जाना है तो जाओ, हो गयी तुम्हारी जीत
पहले खुद में लीन करो, सुनाओ वो गीत !
No comments:
Post a Comment